उत्तर प्रदेशदेश विदेश

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पकड़ाए डॉक्टर सहित कारोबारी, आपत्तिजनक हालत में युवतियां हिरासत में

मुरादाबाद जिले के मझोला थानाक्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस और एसओजी ने रविवार रात छापा मारा तो तीन ग्राहक मौके से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, जबकि दो युवतियां भी मिलीं हैं। युवतियां ने संचालक और उसके साथियों पर आरोप लगाया है कि उन्हें बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार करा रहे थे।

आरोपियों में रामपुर का एक डाक्टर, आगरा का एक व्यापारी और मुरादाबाद के एक पीतल कारोबारी के अलावा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट शामिल हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों युवतियां को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। पुलिस संचालक की तलाश में जुटी है। सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने बताया कि रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली था कि दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा में बाडी एंड माइंड स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा है।

बाहर से युवतियां बुलाई गईं हैं। पुलिस कर्मी ग्राहक बनकर स्पा सेंटर पहुंच गए। यहां काउंटर पर बैठे रिसेप्शनिस्ट रवि कुमार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अंदर केबिन बने हैं। वहां हर तरीके की सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। कुछ ही देर में मझोला थाने की पुलिस और एसओजी टीम भी पहुंच गई। टीम ने केबिन के भीतर तीन पुरुष व दो युवतियां को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया।

व्यक्ति ने अपना नाम आसिम निवासी थानाक्षेत्र मझोला मुरादाबाद, दूसरे ने अपना नाम भरत राज कुमार निवासी थानाक्षेत्र हरि पर्वत जनपद आगरा जबकि चौथे ग्राहक ने अपना नाम डा. शाकिब निवासी थानाक्षेत्र सिविल लाइंस जनपद रामपुर बताया है। एएसपी ने बताया कि पूछताछ की गई तो पता चला कि आसिम पीतल कारोबारी है। जबकि भरत रात कुमार आगरा में अपना व्यापार करता है। तीसरे ग्राहक शाकिब ने बताया कि वह दंत चिकित्सक है। रिसेप्शनिस्ट रवि कुमार ने बताया कि वह मूलरूप से भगतपुर क्षेत्र का निवासी है। जो चाऊ की बस्ती में किराये के मकान में रहता है।

पुलिस को जांच में बताया कि स्पा सेंटर संचालक सतीश चौहान का है। सतीश चौहान ने उसे 12 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर रखा था। मझोला थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। मौके से गिरफ्तार कर चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। स्पा सेंटर के संचालक की तलाश की जा रही है

पुलिस ने स्पा सेंटर से दो युवतियों को भी पकड़ा। एक युवती ने पूछताछ में बताया कि वह बुलंदशहर की रहने वाली है। वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर में रहती है। जबकि दूसरी ने बताया कि वह हापुड़ की निवासी है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थीं। लॉकडाउन में नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह रोजगार की तलाश में थीं। सतीश चौहान ने उन्हें धोखे से यहां बुला लिया था।

Related Articles

Back to top button