क्राइम

तेज आंधी-तूफ़ान से 70 फुट ऊपर से गिरा हाईटेंशन टावर , पाली ब्लॉक के कई गांव में ब्लैकआउट की स्थिति


कोरबा। प्रदेश में कुछ दिनों से कई जगहों पर शाम होते ही आंधी-तूफान देखने को मिला था। आंधी-तूफान के चलते कई जगहों पर पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं बिजली के तार टूट रहे हैं। रविवार को पाली ब्लॉक के मदन के पास भी मखुरा तालाब के पास हाईटेंशन टावर आंधी तूफान के चलते गिर गया। जिससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही। जिसकी वजह से कई गांवों में बिजली गुल हो गया। बता दे की ये टावर 70 फुट ऊपर से गिरा। तेज आंधी तूफान और बारिश होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। पाली ब्लॉक के कई गांव में ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। वहीं तहसील मुख्यालय में भी कई घंटे तक बिजली बंद रही। तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए। आंधी तूफान से कई घरों के छज्जे उड़ गए लोगों को कई प्रकार के समस्याओं से गुजरना पड़ा।

read also – छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की आज तृतीय पुण्यतिथि…

ट्रांसमिशन लाइन का ये टावर भिलाई के दामारा में ग्रेड के सब स्टेशन को कोरबा से बिजली आपूर्ति करता है. इस हाईटेंशन टावर के धराशाई होने से सब स्टेशन को होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है।



Related Articles

Back to top button