देश विदेश

कंचना 3 की एक्ट्रेस रशियन मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी की हुई मौत, पंखे से लटकती मिली लाश

अभिनेत्री और रशियन मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi) की मौत (Death) हो गई है। उनका शव उनके गोवा वाले फ्लैट में पंखे पर लटकता हुआ मिला। अलेक्जेंड्रा इस फ्लैट में अपने ब्वॉयफ्रेंड (boyfriend) के साथ रहती थीं। गोवा पुलिस (Goa Police) को यह संदेह है कि यह आत्महत्या (suicide) का मामला है।

मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री का शव किचन में लटका पाया गया और इस दौरान उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई हुई थी। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आनी भी बाकी है। गोवा पुलिस ने रूसी दूतावास को पोस्टमार्टम की लीगल प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक औपचारिक प्रतिनिधिमंडल नियुक्त करने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्जेंड्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसके लिए कई दवाओं का सेवन कर रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण अलेक्जेंड्रा परेशान थीं। उसके प्रेमी ने पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया। पुलिस ने पहले ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है और रूसी एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का बयान दर्ज कर लिया गया है।

वहीं एलेक्जेंड्रा जावी ने साल 2019 में चेन्नई के एक फोटोग्राफर के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस समय एक्ट्रेस की मौत हुई उनका ब्वॉयफ्रेंड बाहर गया हुआ था। गोवा पुलिस ने कहा कि मामले में कोई फ़ाउल प्ले नहीं है। गोवा पुलिस किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

गौरतलब है कि कंचना 3 राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट की थी। फिल्म में राघव लॉरेंस को ओविया, वेधिका, निक्की तंबोली और री जावी एलेक्जेंड्रा के साथ दोहरी भूमिका में दिखाया गया था।

Related Articles

Back to top button