15 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं देश में ट्रेनों का संचालन, लॉक डाउन 14 अप्रैल तक के बाद….
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। देशभर में यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लागू है। लोगों से घरों में रहने की अपील लगातार की जा रही है, लॉक डाउन की अपील के बाद पूरे देश में ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है। एक न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट मुताबिक, रेलवे ने ट्रेन सर्विस शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुल गई है जहां से यात्री 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने पर 15 अप्रैल या उससे बाद का रेल टिकट एडवांस में बुक करा सकते हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे ने ट्रेन ड्राइवर्स, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है।
मिली सूचना के अनुसार रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोनल रेलवे से रद्द ट्रेन को चलाने के लिए तैयार रहने को कहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने आगामी 14 अप्रैल तक सभी ट्रेनों को बंद किया हुआ है।
सभी स्टेशनों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के पूरे इंतजाम हो रहे हैं। कहा जा रहा है कियात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर अन्य जरूरी उपाय शामिल होंगे, इसके अलावा 21 दिन के लॉकडाउन के बाद स्टेशनों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
हालांकि इसके बाद न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने एक और ट्वीट कर ट्रेनों के संचालन को लेकर अनिश्चितता भी जाहिर की है –