पॉर्न स्टार डाहलिया स्काई की संशयात्मक मौत, डाहलिया स्काई फोर्थ स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से थी पीड़ित

नई दिल्ली. पॉर्न इंडस्ट्री की चर्चित स्टार डाहलिया स्काई (Dahlia Sky) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वही अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित सैन फर्नांडो में एक कार में 31 वर्षीय डाहलिया मृत पाई गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डाहलिया स्काई के शरीर पर बंदूक की गोलियों के निशान थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है डाहलिया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। डाहलिया स्काई फोर्थ स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और डिप्रेशन में जा चुकी थी।
Read also – बिलासपुर – दादी के घर जा रही युवती का 7 युवकों ने किया सामुहिक बलात्कार, झाड़ियों में ले जाकर जबरदस्ती अनाचार
डाहलिया ने आखिरी बार 22 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक सफेद टॉप में पोज देते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा था की “आप मेरे आउटफिट के बारे में क्या सोचते हैं?” उनकी इस फोटो पर अब यूजर कमेंट कर रहे हैं बता दें कि अपने कॅरियर के दौरान डाहलिया ने एक दशक में 600 से अधिक एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी थी। उन्हें फीमेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका था।