देश विदेशमध्यप्रदेश

सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, आपत्तिजनक हालत में दबोचे गए युवक युवतियां

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर शहर में पुलिस ने एक बड़ा भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां पर सेक्स रैकेट (Sex racket) की जगह पर रेड मारी है. जहां पर 3 महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने मौका- ए-वारदात पर तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी पर बने एक मकान की है जहां पर पुलिस ने छापा मारा और इस सेक्स रैकेट का खुलासा किया. पुलिस ने मौके से एक कार, कुछ अश्लील फोटो और एक मोबाइल जब्त किए हैं. इस मोबाइल में ग्राहकों को लड़कियों की भेजे जाने वाली फोटो ,चैटिंग और खाते की डिटेल मिली है.

अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह कारोबार देह व्यापार का है, जिसमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए धंधा किया जाता था अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अब उन व्यक्तियों की जांच कर रही है जिन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से अकाउंट नंबर दिया गया और खाते में पैसे डाले गए. हर तरह की बैंक डिटेल निकाली जा रही है इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि कारोबार में कौन सी लड़कियां कहां-कहां सप्लाई होती थी. जो लड़कियां पकड़ी गई है वह मुंबई शहर की है.

इस बारे में डीएसपी शशांक जैन ने कहा है कि सिविल लाइन थाना अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी से हमें शिकायतें मिल रही थी कि एक महिला एकांत में अपने घर के अंदर ही इस तरीके का गंदा काम कर रही है. मामले की जांच पर करने पर पुलिस ने शिकायत को सही पाया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित की गई. इसमें सीएसपी, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ, डीएसपी एजेके और सिविल लाइन टीआई द्वारा एक टीम बनाई गई फिर दबिश की गई.

इसके आगे डीएसपी ने बताया कि इस मामले में प्रारंभिक जांच में जो बिंदु पाए गए हैं उसमें यह महिला अपने व्हाट्सएप से फोटो भेज कर ग्राहकों को सेट करती थी और देह व्यापार का धंधा करती थी. अभी खाते में पैसे मंगवाने वाली बात की जांच हो रही है. आदमी को टीम की तरफ से भेजा गया था इसमें उसने नगद पैसे दिए थे.

इसके अलावा ऑनलाइन पैसे ट्रांजैक्शन की बात सामने आई है. इसकी भी जांच चल रही है. जो लड़कियां पकड़ी गई है वह मुंबई की है. पुलिस अब सभी बिंदुओं की गहराई से जांच कर रही है. वहीं मामला का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button