देश विदेशबिहार

होटल में बार बालाओं संग लॉकडाउन में जमकर थिरकते नजर आये लोग, शराब और शबाब में लीन थे सब कि तभी पुलिस ने मारी रेड, 11 हिरासत में

पटना पुलिस ने छापामारी कर तीन बार बालाओं के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया

राजधानी पटना के एक होटल में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ती दिखीं। मिली जानकारी के मुताबिकयहां आयोजित एक बर्थडे पार्टी में लॉकडाउन में अनिवार्य कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की धज्जियां उड़ गईं। यहां पार्टी के दौरान के न सिर्फ मेहमानों को शराब परोसी गई बल्कि बार बालाओं का डांस भी हुआ।

Read Also – दबंग अंदाज में जब दुल्हन ने किया स्टेज पर दनादन फायरिंग, घरवालों के लिए बनी मुसीबत, जानें पूरा मामला

मामले में देर रात पटना पुलिस ने छापामारी कर तीन बार बालाओं के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि होटल पटना के बुद्धा कालोनी थाने इलाके में है। होटल के एक हॉल को बर्थडे पार्टी के लिए बुक कराया गया था। बर्थडे पार्टी में शामिल लोगों को पार्टी में महंगी शराब परोसी गई। इसके साथ मनोरंजन के लिए बार बालाओं का डांस भी हुआ।

Read Also – अंतिम संस्कार के 15 दिन बाद घर लौटी गिरिजम्मा, घर वाले हुए हैरान, जानिए क्या हुआ उनके साथ….

इतना ही नहीं बार बालाओं के साथ लोग भी जमकर ठुमके लगाते नज़र आए। शराब और शबाब का यह दौर चल ही रहा था कि किसी ने पुलिस को खबर कर दी। देर रात हरकत में आई पटना पुलिस ने होटल पर छापा मारा। पार्टी में पहुंची पुलिस वहां का नज़ारा देखकर हैरान रह गई। यहां लॉकडाउन से पूरी तरह बेपरवाह लोगों में से ज्‍यादातर ने मास्‍क नहीं लगाए थे। पार्टी पूरे चरम पर थी। लोग शराब के नशे में बार बालाओं के साथ थिरक रहे थे।

Read Also – एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने शेयर की सिजलिंग हॉट फोटो फैंस रह गए हक्के बक्के

इसी दरम्यान किसी ने पुलिस को सुचना दी तब पुलिस ने पहुंचकर पार्टी रोक दी। पुलिस के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। थोड़ी देर पहले तक बार बालाओं के साथ झूम रहे लोग पुलिस से बचने की जुगत लगाने लगे। पुलिस ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए तीन बार बालाओं के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन्‍हें थाने ले गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर लॉक डाउन में इस तरह आ आयोजन किसके द्वारा और क्यूँ किया गया।

Related Articles

Back to top button