देश विदेश

अब भारतीय सेना में जल्द रूसी एके -103 एसाल्ट की तड़तड़ाहट, रायफल खरीदने भारत और रूस की करार

नई दिल्ली। भारतीय सेना में अब जल्द ही रुसी एके-103 असाल्ट राइफल की तड़तड़ाहट सुनाई देगी। बड़ी संख्या में एके-103 असाल्ट राइफलें खरीदने के लिए रूस के साथ एक करार किया है।

– एके-103 राइफल एके-47 का हल्का और ज्यादा सुरक्षित अपग्रेडेड वर्जन है।

– यह आधुनिक खूबियां से लैस बेसिक इन्फेंट्री की असाल्ट राइफल है।- इसकी मैगजीन में 30 बुलेट लोड हो सकती हैं।

– एके सीरीज की राइफल के विभिन्न पुराने वर्जन की मैगजीन भी इसमें काम कर सकती हैं।

– इसमें टेलीस्कोप और नाइट विजन के साथ ही चाकू और ग्रेनेड लांचर भी है।

एके-103 और ओके-47 में फर्क

एके-103

इससे एक मिनट में 650 राउंड तक फायरिंग की जा सकती है।

-यह आटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक मोड पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम और ज्यादा सुरक्षित है।

सेना एक मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम लागू कर रही है जिसके तहत बड़ी संख्या में लाइट मशीन गन, बैटल कार्बाइन और असाल्ट राइफलों की खरीद की जा रही है ताकि पुराने और अप्रचलित हथियारों को बदला जा सके। इसके तहत भारतीय वायुसेना के जवानों को इंसास राइफलों की जगह आधुनिक एके-103 राइफल्स दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button