दूध से ज्यादा कीमत पर बिकने लगा अब गोमूत्र और गोबर, यहां लगा बाकायदा पोस्टर
देश में गोमूत्र और गाय के गोबर के कीमत भी बढ़ गए
कोरोना वायरस के डर से कई देशों में अब लॉकडाउन का माहौल है. ईरान और इटली जैसे देशों में स्थिति अब और ज्यादा गंभीर हो गई है तो भारत में भी अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 138 हो गई और विभिन्न राज्यों ने इसे अपने यहां महामारी घोषित कर दिया है। एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस का असर बढ़ने के साथ-साथ देश में गोमूत्र और गाय के गोबर के कीमत भी बढ़ गए है।
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गोमूत्र 500 रुपए लीटर और गाय का गोबर 500 रुपए रुपए किलो बिक रहा है। बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के एक दूध विक्रेता ने दावा किया है कि कोलकाता से 20 किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक दूकान लगाई, जहां वह गोमूत्र और गोबर बेचता है।
रिपोर्ट के अनुसार विक्रेता माबूद अली ने बताया कि दूध के मुकाबले उसे ज्यादा कमाई गोमूत्र और गाय के गोबर में हो रही है. गोमूत्र और गाय का गोबर 500 रुपए में बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अली ने अपनी दूकान पर एक पोस्टर भी चिपकाया है, जिस पर लिखा हुआ है- गोमूत्र पियें और कोरोना वायरस से बचें।