मनोरंजन

दीया और बाती हम की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने खुद से ही कर ली शादी, बोली सेक्स के लिए मर्द की जरूरत ही नहीं


एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से ही शादी रचा ली है। एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र के साथ नजर आई और ऐलान किया कि उन्होंने खुद से शादी की है।

दीया और बाती हम, पवित्र रिश्ता जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कनिष्का सोनी इन दिनों अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर फोटोज शेयर की हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें किसी आदमी की जरूरत नहीं है। वो सबसे ज्यादा प्यार खुद से करती हैं।

एक्ट्रेस ने मंगलसूत्र में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मैं अपने गिटार के साथ हमेशा अकेले और एकांत में खुश हूं। मैं देवी हूं, मैं मजबूत और शक्तिशाली हूं। शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर हैं। थैंक्यू। मांग में सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस कनिष्का सोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है। फैंस भी एक्ट्रेस की फोटोज पर रिएक्ट करते हुए उनके फैसले को ब्रेव बता रहे हैं।

खुद से शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर कनिष्का सोनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। अपने पोस्ट में कनिष्का ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा,’मुझे पता है कि आप लोग मेरी खुद से की गई शादी पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। मैं भारतीय परंपरा और संस्कृति में विश्वास रखती हूं और यह मेरा पॉइट ऑफ व्यू है। शादी सिर्फ सेक्स के बारे में नहीं है, ये प्यार और सच्चाई के बारे में हैं, जो कोई चाहता है लेकिन मैं वो भरोसा खो चुकी हूं।’





Related Articles

Back to top button