नेत्र कुंभ उद्घाटन सत्र और कुछ विशेष व्यक्तित्वो के सानिध्य में संपन्न

दिनांक 14 मार्च को विशेष समस्त केंद्रों का उद्घाटन सत्र ऋषि कुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि माननीय मदन कौशिक कैबिनेट मंत्री डॉ सतीश मीणा राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दयाल सिंह पवार जी के द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में पावन सानिध्य परम पूजनीय श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं परम पूजनीय स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज-जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर तथा महामंत्री पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण जी, हंस फाउंडेशन से पूज्या माता मंगला जी एवं तमाम मुख्य जनों के सानिध्य में नेत्र कुंभ का शुभारंभ उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ संतोष क्रलेती संयुक्त सचिव सक्षम ने बताया सक्षम का लक्ष्य इस महाकुंभ में नेत्र कुंभ के आयोजन में निःशुल्क नेत्र जांच औषधि एवं चश्मा वितरण हरिद्वार के विभिन्न साथ केंद्रों पर संचालित किया जा रहा है जहां पर तमाम साधु जनों को एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क नेत्र जांच कराया जाएगा तथा निशुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा । जिसके माध्यम से इस महाकुंभ में पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालु जन तीर्थयात्री एवं जरूरतमंद लोगों का नेत्र प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया इस दौरान किसी भी श्रद्धालु जन की आंखों को यदि सर्जरी की आवश्यकता होगी तो वह सर्जरी को उसी के निकटतम अस्पताल में हस्तांतरित की जाएगी ।
कार्यक्रम के दौरान तमाम संगठनों के प्रतिनिधि कर् के साथ-साथ मंच पर मंचासीन मुख्य अतिथियों में परम पूज्य श्री महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज-अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, परम पूजनीय स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज-जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर, आचार्य बालकृष्ण जी-महामंत्री पतंजलि योगपीठ, पूज्य माता मंगला जी -हंस फाउंडेशन,माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, माननीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी-मदन कौशिक, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सतीश मीढा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर दयाल सिंह पवार, माननीय राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कमलाकांत पांडे मौजूद रहे।
इस दौरान श्रीमान सक्षम के संरक्षक डॉ ललित मोहन उपरेती प्रोफेसर रविकांत एम्स डायरेक्टर ऋषिकेश डॉ अनुज सिंघल महासचिव एसवीएचएन जगदीश लाल पाहवा सक्षम जिलाध्यक्ष हरिद्वार ललित पंत सक्षम सचिव उत्तराखंड डॉक्टर सुनील जोशी कुलपति ऋषि कुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय अध्यक्ष स्वागत समिति उपस्थित रहे तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी का सानिध्य प्राप्त हुआ ।आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी,लक्सर पालिकाध्यक्ष अम्बरीष गर्ग, उधोगपति जैसी जैन, अरुण सारस्वत, शिवालिक पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा,विमल कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ प्रचारक शिव नारायण जी, प्रचारक नरेश जी,चन्द्रशेखर, प्रियव्रत पूरी,महाराज,महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी, डॉ रश्मि रावत भी कार्यक्रम में रहे।