
Nepal Helicopter Crash: नेपाल के नुवाकोट जिले में एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एसपी शांतिराज कोइराला ने इस हादसे की पुष्टि की है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना नुवाकोट जिले के शिवपुरी में हुआ है. इस हादसे में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की आशंका है. हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और दुर्घटना के समय स्याफ्रुबेन्सी जा रहा था. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे. इनमें तीन यात्री, एक विदेशी नागरिक और पायलट शामिल था.
नेपाल के नुवाकोट में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
An Air Dynasty helicopter has crashed in Nepal’s Nuwakot District: SP Shantiraj Koirala
More details awaited.
— ANI (@ANI) August 7, 2024
(
helicopter-crashes-in-nuwakot-nepal-4-people-feared-dead