#Social

3 वाहनों की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, कार और टेम्पो क्षतिग्रस्त



यूपी UP News। बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ महमूदाबाद मार्ग इनयतापुर गांव के पास गुरुवार की देर रात दो कारें व एक टेम्पो आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। आठ माह की मासूम समेत तीन लोग घायल हैं। घायल महिला व बच्ची को सीएचसी घुंघटेर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। Barabanki district

बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर इनयतापुर गांव के पास गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे दो कारें व एक टेम्पो आपस में टकरा गए। इस हादसे में अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे तालाब के पानी में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार व टेम्पो से निकाला। इस हादसे में कुर्सी थाना के उमरा गांव निवासी मो. इरफान पुत्र एहतशाम, ताहिरा बानो पुत्री जाकिर अली, साबरीन पत्नी तारिक, बहीरुद्दीन निशा पत्नी स्व. अनवर अली व अजीज अहमद उफ बद्दू पुत्र मोहर्रम अली की मौत हो गई।

इस हादसे में आठ माह की मासूम, एक महिला व कार चालक घायल हुआ है। तीनों घायलों को सीएचसी घुंघटेर पहुंचाया गया। बच्ची व महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे।



Source link

Related Articles

Back to top button