ऑक्सीजन की किमी को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- आपूर्ति और खपत को कर रहे मैच

भोपाल कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार अस्पताल में सुविधाओं पर पुरा ध्यान दे रही है। बता दे की ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार हर स्तर से जुटी हुई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऑक्सीजन हमारे लिए चुनौती है। हम आपूर्ति और खपत को मैच कर रहे है। ऑक्सीजन की उपलब्धता बल्कि परिवहन करना भी एक चुनौती।
READ ALSO – कोरोना वैक्सीन – 18 वर्ष वाले शनिवार से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, 1 मई से लगेगी वैक्सीन
मिली जानकारी के अनुसार कल लगभग 410 में मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध थी, जबकि 400 मीट्रिक खपत हुई चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना की स्थिति पर बैठक ले रहे हैं। खासकर राजधानी भोपाल में कोरोना के रोकथाम और समस्याओं पर चर्चा हो रही है। मंत्री के इस बैठक में बड़े अस्पताल संचालकों भी शामिल हुए हैं। अस्पतालों में कोविड की व्यवस्थाओं पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद हैं।