उत्तर प्रदेशदेश विदेश
उत्तरप्रदेश के गोंडा के मकान में हुवा जबरदस्त धमाका, 7 की मौत, मलबे में दबे 14 लोग

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक हादसे की खबर है. जानकारी के मुताबिक यहां एक मकान में धमाका होने से पूरी बिल्डिंग भरभरा कर ढह गयी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग ढहने से करीब 14 लोग मलबे में दब गए. जिन्हें गांववालों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने दबे हुए लोगों को मलबे से निकाल कर नवाबगंज पीएचसी भेजा गया. जिसमें से 7 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि 7 लोग बुरी तरह घायल भी हुवे हैं।
पूरा मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी के ठठेर पुरवा का है. जहां एक मकान में अचानक धमाका हुआ. जिससे दो मंजिला इमारत ज़मींदोज़ हो गयी. पुलिस को आशंका है कि हादसा सिलेंडर ब्लास्ट होने के चलते हुआ है. हादसे में 2 पुरुष, दो महिला और 3 बच्चों की मौत की खबर है. पुलिस का कहना है कि बचाव कार्य जारी है।




