खनिज भवन में भीषण आगजनी, सभी फाइल और दस्तावेज जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित खनिज भवन भीषण आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि खनिज विभाग में आग लगने से कई अहम फाइल और दस्तावेज जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार, खनिज भवन के पीछे पड़े कूड़े के ढेर में किसी कारण आग लग गई। आग इतना विराल था कि धीरे धीरे करके पूरे खनिज भवन को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ती चौथे मंजिल तक बिल्डिंग का पिछला हिस्सा जलने लगा। बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई और सीढ़ियों से सभी कर्मचारी सकुशल बिल्डिंग के बाहर निकल गए।
आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हांलकि किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन विभाग के कई अहम दस्तावेज और फाइलें जलने की आंशका जताई जा रही है।




