प्रेमी के चक्कर में आ युवती लगाई पति से तलाक की अर्जी, चार सालों से बनाता रहा शारीरिक संबंध बाद में प्रेमी निकला शादीशुदा, फिर……

जबलपुर के संजीवनी नगर क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय युवती का पति से तलाक का मामला चल रहा है जिससे एक युवक ने शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चार साल पहले युवती की पहचान पिसनहारी की मढ़िया में रहने वाले अशोकनगर गुना निवासी राजीव जैन से हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर वे एक-दूसरे को पंसद करने लगे। राजीव जैन पहले से शादीशुदा है, लेकिन यह बात उसने युवती से छुपाए रखा। आरोपी ने युवती को झांसा दिया की पति से तलाक के बाद वह शादी करेगा।
Read Also – पति था लंबे समय से बाहर तो पत्नी दिल हार बैठी देवर पर, बनाए शारीरिक संबंध, एक दिन आया पति घर फिर….
इसके बाद 20 मार्च 2018 को राजीव ने युवती के साथ शादी करने की बात कह शारीरिक संबंध बनाए। फिर पिछले चार वर्षों से वह लगातार संबंध बनाता रहा। इसी दरम्यान युवती का आधार कार्ड लेकर उसमें पति के तौर पर खुद का नाम तक दर्ज करवा दिया। युवती के मुताबिक आरोपी उसे घुमाने के बहाने शहर के अलग-अलग होटलों में ले जाता और उसके साथ वहीं संबंध भी बनाता था।
Read Also – बेटे ने पहले मां को मारा फिर 1000 टुकड़े कर अपने कुत्ते के साथ खा गया
पीड़िता के मुताबिक आरोपी राजीव उसके साथ मारपीट भी करने लगा था। कई बार उसकी मर्जी के खिलाफ मारपीट कर भी उसने रेप किया। कुछ दिन पहले युवती ने राजीव ने शादी की बात की तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। आरोपी के इस खुलासे से युवती सन्न रह गई। इसके बाद वह संजीवनी नगर थाने पहुंची और रेप व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। टीआई भूमेश्वरी चौहान के मुताबिक प्रकरण में रेप व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।