चीन में बड़ा हादसा, यात्री विमान हुवा क्रैश, 133 यात्री थे सवार – cgtop36.com

चीन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यहां एक यात्री विमान क्रैश (Plane Crash in China) हो गया है, जिसमें 133 लोग सवार थे. घटना देश के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में हुई है. हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया है कि बोइंग 737 विमान (Boeing Plane Crash) गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा गुबार देखा गया. चीनी मीडिया चैनल ने कहा कि बचाव दल को मौके पर भेजा गया है।
दुर्घटनाग्रस्त जेट बोइंग 737 था। हताहतों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है। विमान में आग लगने के बाद पहाड़ी इलाके में भी आग लग गई। उड़ान संख्या एमयू 5735 में सवार यात्रियों के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इस बोइंग ने दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1.15 बजे उड़ान भरी थी। यह दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगझू एयरपोर्ट पर दोपहर 3.07 पर उतरने वाला था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि राहत व बचाव टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। हादसे को लेकर चायना ईस्टर्न एयरलाइंस से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 162 सीटर है। इसमें 12 सीटें बिजनेस क्लास की और 150 सीटें इकानॉमी क्लास की हैं।