inh24छत्तीसगढ़

गोबर मामला – एनएसयूआई ने दर्ज कराया पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर मामला, राजकीय चिन्ह का अपमान करने का आरोप

राजधानी रायपुर में एनएसयूआई ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि अजय चंद्राकर पर राजकीय चिन्ह का अपमान करने का आरोप लगा है। एनएसयूआई अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राजकीय चिन्ह के माध्यम से प्रदेश की अस्मिता का अपमान किया है. उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

वहीं इस मामले में अजय चंद्राकर ने बयान जारी कर कहा कि मैंने प्रतीक चिन्ह का अपमान नहीं किया केवल एक सुझाव दिया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा गोबर खरीदने ऐलान करते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गया है।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि गोबर को अब राजकीय चिन्ह घोषित कर देना चाहिए. जिस पर मुख्यमंत्री के OSD वर्मा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने करारा पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी दिमाग में भरे गोबर को बेचकर आमदनी कर सकती है।

यह है पूरा मामला

Related Articles

Back to top button