देश विदेश

प्राइवेट पार्ट छूता रहा, फिर किया पीछा, दिल्ली मेट्रो में नाबालिग संग हुवा घिनौना काम

दिल्‍ली मेट्रों में 16 साल के लड़के के साथ जो हुआ उसने साबित कर दिया कि कलयुग में इंसानियत दम तोड़ चुकी है। घटना के बारे में जानकर आप अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सोच में पड़ जाएंगे।

दिल्‍ली मेट्रो में सफर कर रहे 16 साल के लड़के ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर अपने ‘खौफनाक सफर’ की पूरी कहानी बताई है। उसने बताया कि उसके साथ मेट्रो में गंदी हरकत की गई। ऐसा करने वाला उसी मेट्रो में उसके साथ सफर करने वाला एक अन्य यात्री था। भव्य नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा गया कि वो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा था।

नाबालिग के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश

पीड़ित ने एक्स पर बताया कि, घटना शुक्रवार रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajeev Chawk Metro Station) की है, जब वो रात 8:30-9:30 बजे के बीच राजीव चौक स्टेशन से समयपुर बादली (Samaypur Badli) की ओर जाने के लिए मेट्रो में अकेला सफर कर रहा था। इसी बीच मेट्रो में मौजूद भीड़ में किसी अनजान शख्स ने उसके पिछले हिस्से को गलत तरह से छुआ। शुरुआत में उसे लगा कि शायद यह किसी का बैग हो सकता है, मगर तभी वो शख्स बेखौफ होकर भरी भीड़ में अपनी घिनौनी हरकतों को दौहराने लगा। जब 16 साल के पीड़ित लड़के को उस शख्स के घटिया इरादे समझ आए, तो वो बुरी तरह डर गया।

पीड़ित के मुत‍ाबिक जब वो शख्स नहीं रुका, तो उसने (पीड़ित लड़के) उसके बाल पकड़े और तस्वीर क्लिक कर ली। उसने पोस्ट में आगे बताया, ‘मैं डरा हुआ था और कांप रहा था, लेकिन फिर भी मैंने ऐसा किया। इसके बाद मैंने वहां कुछ देर इंतजार किया और उसने बहस करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’

दिल्ली पुलिस ने संज्ञान में लिया, मां केस करने को तैयार

पीड़ित लड़के ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद नाबालिग ने एक्स पर बताया कि राजीव चौक पुलिस स्टेशन के SHO ने उससे संपर्क किया और सारी जानकारी मांगी। पीड़ित लड़के ने बताया कि जब उसने मां को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो उन्होंने केस करने से मना कर दिया था। उन्हें डर था कि ये जानने के बाद उनके पड़ोसी कैसे रिएक्ट करेंगे। हालांकि अब नाबालिग की मां केस फाइल करने के लिए राजी हो गई है।

Related Articles

Back to top button