क्राइमदेश विदेश

कलयुगी मां ने 7 वर्षीय बच्चे को उतारा मौत के घाट, विदेश जानें की चाह में बन रहा था रुकावट

मानसा में एक मां ने अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। कारण बना विदेश जाने की चाहत। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का पति तीन साल से चिट्टे के केस में बठिंडा जेल में बंद है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वीरपाल कौर ने 2016 में तलवंडी साबो वासी हरदीप सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। अब तीन साल से हरदीप चिट्टे के केस में जेल में बंद है। वीरपाल कौर उर्फ जैसमीन अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी किसी अन्य व्यक्ति के साथ व्यतीत करने की मंशा से विदेश जाने की तैयारी में थी। लेकिन उसके रास्ते में उसी का बच्चा अगमजोत (7) रुकावट बन रहा था। इसी कारण उसने अपने बच्चे अगमजोत का कत्ल कर दिया।

दरअसल, पुलिस को बस स्टैंड के पास से एक केशधारी बच्चे का शव बरामद हुआ था। डीएसपी मानसा मनमोहन सिंह औलख ने बताया कि छानबीन के बाद बच्चे की पहचान अगमजोत सिंह जिला मोगा के तौर पर हुई। अगमजोत की बिलासपुर निवासी बुआ संदीप कौर पत्नी हरप्रीत सिंह ने अपनी भाभी वीरपाल कौर पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच के बाद वीरपाल कौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि वीरवार को आरोपी महिला को अदालत में पेश का उसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएग, जिससे आने वाले दिनों में अगमजोत सिंह की हत्या को लेकर कई अहम खुलासे और अन्य लोगों की घटना में शामिल होने को लेकर भी जानकारी हासिल हो सकती है।

Related Articles

Back to top button