शाहीनबाग मामले में सफूरा जरगर हैं तिहाड़ जेल में बंद, हुई हैं गर्भवती, सोशल मीडिया में लोगों ने किये तरह तरह के कमेंट्स, जानिए क्या है सच्चाई
जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके की रहने वाली 27 वर्षीय सफूरा जरगर को नागरिकता संशोधिन अधिनियम (सीएए) के विरोध में शाहीनबाग में हुवे धरने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल सफूरा जरगर दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रही हैं। बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर सफूरा जरगर को बदनाम किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं चल रही हैं कि सफूरा जरगर गर्भवती हैं और वो शादीशुदा नहीं हैं। उनके गर्भवती होने को लेकर कुछ ट्विटर यूजर्स भद्दे-भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं। उन्हें गालियां दे रहे हैं। लेकिन कुछ ट्विटर यूजर्स उनके सपोर्ट में भी खड़े नजर आ रहे हैं।
कुछ कह रहें है कि सफूरा जरगर की शादी नहीं हुई है और वह गर्भवती हो गई। जबकि उन्हें सपोर्ट करने वाले यूजर्स लिख रहे हैं कि वह शादीशुदा हैं और इसके साथ ही उनकी शादी की तस्वीरें भी कुछ यूज़र्स ने पोस्ट की है।
दरअसल सफूरा जरगर को सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे यूजर्स में से एक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये है शाहीन बाग की कोऑर्डिनेटर सफूरा जरगर… इसको गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल में डाला गया…तबियत बिगड़ने पर जांच करवाने से मना करती रही और जमानत के लिए हाथ पैर मारती रही…लेकिन जेल का तो नियम है कि अगर आपकी तबियत ज्यादा बिगड़ी है तो जांच करवानी पड़ेगी…और जब जांच हुई तो पता चला कि सफुरा जी तो 2 महीने की प्रग्नेंट है…अब इसमें मजेदार बात ये है कि सफुरा जी की शादी नही हुई है..
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा ज़रगर के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की कोशिशों से चिंतित और परेशान हैं। वहीं उनके पति का कहना है कि वह देश की न्यायिक प्रणाली में भरोसा रखते हैं। जरगर के पति ने मिडिया से कहा कि मैं इन ट्रोलों का जवाब भी नहीं देना चाहता, वे वही करेंगे जो उन्हें करना है। उन्होंने अनुरोध किया कि उनका नाम प्रकाशित न किया जाए।