एम्बुलेंस में मवेशियों की तस्करी का मामला – cgtop36.com

मध्य प्रदेश: रीवा में एम्बुलेंस में मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एंबुलेंस से गौ तस्करी का मामला सामने आया है। सूत्रों का दावा है कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 12.45 बजे जवा थाना क्षेत्र के खरपटा गांव होते हुए एंबुलेंस जा रही थी। लेकिन गांव की बस्ती में टर्निंग होने के कारण एंबुलेंस अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा। हादसे के बाद तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। इधर गांव वालों ने एंबुलेंस को पलटा देख डायल 100 और थाना पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण एंबुलेंस के अंदर मरीज समझकर मदद करने पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देखकर भौचक्के रह गए। टार्च जलाई तो 7 में से 3 मवेशी मर चुके थे। जबकि 4 जिंदा गोवंश को बाहर निकाला है। फिलहाल जवा पुलिस आईपीसी की धारा 429 और गोवंश प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही एंबुलेंस की टोचन कर थाने में खड़ा कराया गया है।
मध्य प्रदेश: रीवा में एम्बुलेंस में मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया।
रीवा SP नवनीत भसीन ने बताया, “हमें 4 गोवंश जीवित और 3 मृत मिले। जीवित गोवंश की जांच कराके उनको गौशाला भेजा जा रहा है। वास्तविक रूप से गाड़ी कहां की है गाड़ी के इंजन नंबर से पता लगाया जा रहा है।” (16.05) pic.twitter.com/vjncfe8Hrj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




