अगर आपका लोन SBI में है तो आप बढ़ा सकते हैं 2 साल के लिए लोन मोरेटोरियम, जानिए कैसे
स्टेट बैंक अपने आवास और रिटेल लोन ग्राहकों को बड़ी राहत देने जा रहा हैअगर आपने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन लिया है, तो यो खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। एसबीआई ने बताया कि खुदरा कर्ज के पुनर्गठन के लिए वेबसाइट पर ई-सुविधा शुरू की गई है। आरबीआई के नियमानुसार, योग्य कर्जधारकों को पुनर्गठन की सुविधा दी जाएगी।
घर बैठे जांच कर सकते हैं योग्यता
इस संदर्भ में एसबीआई के एमडी (खुदरा-डिजिटल बैंकिंग) सीएस शेट्टी ने कहा कि महामारी के समय ग्राहकों को शाखा पर आने की जरूरत नहीं है। इसलिए कर्ज पुनर्गठन सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। ग्राहक पोर्टल पर मांगी गई जानकारी और खाता संख्या डालकर ओटीपी के जरिए अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं। चुनाव होने के बाद ग्राहक अन्य दस्तावेज पूरे करने शाखा में आ सकते हैं।
ग्राहकों को मिलेगी पूरी जानकारी
यदि कोई ग्राहक योग्य होगा, तो उन्हें बता दिया जाएगा कि कितने दिन का मोरेटोरियम मिलेगा और कितना ईएमआई बढ़ेगा। वहीं, अगर वह ईएमआई पीरियड में बढ़ोतरी चाहेंगे, तो उन्हें इसकी भी जानकारी मिल जाएगी।
24 महीने तक बढ़ सकती है मोरेटोरियम अवधि
भारतीय रिजर्व बैंक ने जो रिजोल्यूशन प्लान घोषित किया है, उसके अनुसार लोन की रिस्ट्रक्चरिंग की जाएगी। इसमें ग्राहकों की आमदनी में कमी और आगामी कितने दिनों तक उनकी आमदनी फिर से पहले जैसी हो जाएगी, उसकी जानकारी के अनुसार यह पता कर सकते हैं कि ग्राहकों का मोरेटोरियम पीरियड कितने दिन तक बढ़ाया जा सकता है। मोरेटोरियम की अवधि एक से 24 महीने तक के लिए बढ़ सकती है।
शेट्टी ने कहा कि अगर कोई ग्राहक छह महीने का मोरेटोरियम विकल्प चनता है, तो उसका ईएमआई पीरियड 18 महीने के लिए बढ़ जाएगा। वहीं दो साल की मोरेटोरियम अवधि का चयन करने पर छह साल के लिए ईएमआई पीरियड बढ़ जाएगा। वहीं अगर ग्राहक बढ़ी आमदनी से ईएमआई चुका सकते हैं, तो उनका ईएमआई पीरियड नहीं बढ़ेगा।