चोर हो तो ऐसा.., निभाई ईमानदारी…, लिखी भावुक चिट्ठी….

भिंड। एमपी के भिंड से चोरी करने का एक हैरान करने वाला मामला आया है, यहां एक चोर ने चोरी करने के बाद घर में एक चिट्ठी भी छोड़ गया जिसमें लिखा था जय हिंद, जय भारत। साथ ही लिखा कि ‘दोस्त की जान बचाने के लिए यह चोरी की है, टेंशन मत लेना मेरे पास पैसे आ जाएंगे तब तुम्हारे घर में फेंक जाऊंगा’। इसके अलावा चिट्ठी में सॉरी और धूम-3 भी लिखा गया है।हालाकि इस चोरी में भिंड पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोर को हिरासत में ले लिया, पकड़े जाने के बाद चोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उज्जैन के एक बदमाश को गोली मारने के लिए पिस्टल खरीदनी थी, इसलिए उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया, अब पुलिस इस मामले की जांच में लगी है। यह पूरा मामला 5 जून का है, भिंड के भीम नगर इलाके में रहने वाली एक महिला के घर में चोरी हुई थी।
पीड़िता का पति छत्तीसगढ़ में एसएएफ में नौकरी करता है, वो 30 जून को घर में ताला लगाकर अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी और सोमवार को जब वो घर लौटी तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और सारा सामान बिखरा हुआ है, घर का नजारा देखते ही उसे समझ आ गया कि चोरी हुई है, अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर गायब थे और एक चिट्ठी मिली जिसमें चोर ने चोरी के लिए माफी मांगी थी और चोरी करने की वजह बताई थी।
सिटी कोतवाली में पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही चोर को पकड़ लिया, पुलिस ने महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया, चोर ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसके दोस्त की उज्जैन के एक बदमाश से दुश्मनी चल रही है, उसी बदमाश को गोली मारने के लिए पिस्टल खरीदनी थी पर उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए मजबूर चोरी करनी पड़ी।
इसके साथ ही चोर ने पुलिस को बताया कि वो एक अच्छा इंसान है, इसलिए उसने पहले ही सोच लिया था कि जब वह अपना काम कर लेगा और उसके पास पैसे आ जाएंगे तब वो चोरी की रकम से दोगुनी कर वापस लौटा देगा। उसने इसके लिए एक योजना भी बनाई थी, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो मुंह पर कपड़ा लपेटकर दरवाजा खटखटा कर पीड़ित परिवार के घर में दोगुने पैसे फेंकेगा, इससे पहले वो यह सब कर पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया।
चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है वो भीमनगर का रहने वाला है, जो कभी-कभी जयपुर में भी रहता है। उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उससे चोरी के सामान की बरामदगी भी हो रही है, पूछताछ में चोर ने पुलिस को बताया कि उसे उज्जैन के किसी बदमाश को मारना था, जिसके लिए उसे पिस्टल की जरूरत थी उसे खरीदने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया।



