देश विदेश

रीढ़ की हड्डी पर टैटू की सुई रख किया मेरा रेप, युवती ने टैटू आर्टिस्ट पर लगाया आरोप – cgtop36.com


सेलिब्रिटी टैटू आर्टिस्ट सुजीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। केरल पुलिस ने कोच्चि के एक लोकप्रिय टैटू कलाकार को महिलाओं द्वारा बलात्कार, यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं कलाकार की क्लाइंट रही हैं। कलाकार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक 18 साल की युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए सुजीश पीएस के टैटू स्टूडियो में अपना बुरा अनुभव साझा किया था, यह पोस्ट वायरल हो गई थी।

कलाकार के खिलाफ और कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई। महिला का आरोप है कि उसके साथ तब बलात्कार किया गया, जब कलाकार लगातार उसकी रीढ़ की हड्डी पर सुई से टैटू गोद रहा था। इंकफेक्टेड टैटू स्टूडियो में सुजेश पीएस टैटू आर्टिस्ट के रूप बेहद पॉपुलर है। स्टूडियों में सुजेश के कारनामे को जब एक 18 साल की युवती ने सोशल मीडिया पर बयां की तब यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया।

इसके बाद सुजेश के साथ अपने खौफनाक वारदात को कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू कर दिया। 18 साल की युवती ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि शख्स ने पीठ में टैटू बनाते हुए उनका रेप किया। इसके बाद कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर इसी शख्स के साथ अपने बुरे अनुभव को साझा करने लगीं। महिलाओं के पोस्ट से पता चला कि यह शख्स पिछले कुछ सालों से सैंकड़ों महिलाओं को अपने हवस का शिकार बना चुका है।

कोच्चि के सिटी पुलिस कमिश्नर सी एच नागराजु ने बताया कि हमने शिकायतकर्ताओं के 164 बयानों पर जांच की है। हालांकि अब तक हमारे पास आरोपी के खिलाफ सिर्फ छह शिकायतें ही मिली हैं। इनमें रेप, यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप हैं। ये सभी आरोप गैर जमानती है। हालांकि पुलिस द्वारा चारों तरफ से घिर जाने के बाद आरोपी ने खुद को सरेंडर कर दिया है।



Related Articles

Back to top button