क्राइमदेश विदेशमध्यप्रदेश

दिल दहला देने वाला मामला, बेटे ने की बुजुर्ग मां की हत्या, मकान में की चुनाई…

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में बेटे ने विधवा माँ को मौत के घाट उतार दिया और फिर मृत शरीर की अपने ही मकान में चुनाई कर दी। उसके बाद उसी बेटे ने थाने पर जाकर गुमसुदगी दर्ज कराई पुलिस ने रिस्तेदारों और आसपास पड़ोसियो के साथ शक के आधार पर बेटे से पूछताछ की तो बेटे ने जुर्म कबूल किया।

पुलिस आरोपी बेटे को मकान पर लेकर पहुंची। मकान के फर्स को खोदकर देखा तो मृत शरीर को जमीन में दफनाया हुआ था। पुलिस ने शव को निकालकर मामले का खुलासा किया और आरोपी बेटे को हिरासत में लिया।

श्योपुर में कलयुगी बेटे की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है जहां शहर के नंबर वार्ड नं 7 में रहने वाली बुजुर्ग महिला उषा पचौरी का कत्ल उसके ही गोद लिए बेटे दीपक पचौरी ने कर दिया और कत्ल करने के बाद शव को घर में ही दीवार में चुनवा दिया और घटना को छुपाने के लिए थाना पहुंच कर लापता दर्ज करा दी उसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर शिनाख्त की गई और रिस्तेदारों और आसपास पड़ोसियो से पूछताछ की गई तो गुमसुदगी का कोई सुराग सामने नही आया।

उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर बेटे से पूछताछ की तो बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस द्वारा मकान की दीवार को खोदकर शव को निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पड़ोसियों ने बताया कि पांच मई को दिन में उन्होंने ऊषा देवी को घर पर देखा था। उसके बाद वह दिखाई नहीं दी। मां की हत्या करने के बाद बेटे ने रिश्तेदारों को सूचना दी कि मां कहीं लापता हो गई है। महिला के रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपक ने मां की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने मृतक के घर जाकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया लेकिन शव नहीं निकाला और पुलिस अभी आरोपी बेटे से कड़ी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button