देश विदेशमध्यप्रदेश

बेटी के प्रेमी करंट लगाकर हत्या कर दी थी पिता ने, महीनों बाद पुलिस ने गुथ्थी सुलझाई ऐसे

भोपाल पुलिस ने एक व्यक्ति को युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चार महीने पहले युवक की मौत का कारण आकाशीय बिजली गिरना कहा गया था लेकिन भोपाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि शख्स को अपनी बेटी का इस युवक के साथ मेलजोल पसंद नहीं था, इसलिए उसने साजिश रच कर 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी।

Read Also – दुखद – पति ने भेजा तलाक का नोटिस तो डॉक्टर मां ने बेटे की ली जान फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक युवक का नाम धर्मेंद्र था जिसकी बुरी तरह झुलसी हुई लाश 29 अगस्त को गूंगा इलाके में उसकी मोटरसाइकिल के साथ बरामद हुई थी। मौके पर ऐसे हालात बनाए गए थे जिससे लगे कि युवक पर आकाशीय बिजली गिरी और करंट के झटकों से झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से भी यही सामने आया कि धर्मेंद्र की मौत करंट से झुलसने से हुई. लेकिन अबी पुलिस ने धर्मेंद्र की हत्या के आरोप में गूंगा इलाके में रहने वाले अधेड़ शख्स रईस खान को गिरफ्तार किया है।

Read Also –मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने जारी किया मौसम अलर्ट, 7 जनवरी तक ऐसा होगा मौसम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक “धर्मेंद्र का रईस खान की बेटी से प्रेम संबंध था जो रईस खान को पसंद नहीं था. 29 अगस्त को धर्मेंद्र जब लड़की से मिलने के बाद लौट रहा था तो रईस खान ने पहले उसके सिर पर पत्थर मारा और फिर उसे क्षेत्र से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से बिजली के झटके दिए. धर्मेंद्र की मौत के बाद उसकी लाश को मेन रोड पर लाकर उसकी मोटरसाइकिल के पास फेंक दिया गया. ये सब ऐसे किया गया जिससे लगे कि धर्मेंद्र की मौत आकाशीय बिजली के हादसे से हुई।

Read Also – किसानों के हड़ताल को नक्सलियों ने दिया समर्थन, गणतंत्र दिवस समारोह का विरोध करने जारी किया प्रेस नोट और कहा यह

गौरतलब है कि पहले धर्मेंद्र की मौत का कारण बिजली गिरना ही लगा, क्योंकि उस दिन तेज बारिश का मौसम चल रहा था. लेकिन पुलिस ने जांच जारी रखी क्योंकि धर्मेंद्र की एक मुट्ठी बंद थी. मोटरसाइकिल चलाते वक्त मुट्ठी का बंद रहना संभव नहीं था. पुलिस के सामने एक सवाल ये भी था कि धर्मेंद्र शहर के दूसरे कोने में स्थित शाहपुरा के एक शॉपिंग माल में काम करता था, तो वो मौत वाले दिन गूंगा इलाके में क्या कर रहा था। धर्मेंद्र के घरवालों से पुलिस को पता चला कि गूंगा इलाके में रहने वाली किसी लड़की से उसका मेलजोल था।

Read Also – छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग पदों की भर्ती, जानिए विवरण

पुलिस को उस इलाके में रहने वाले रईस खान पर शक हुवा तो पुलिस ने उस तार को बरामद कर लिया जिससे रईस खान ने हाई टेंशन वायर से बिजली लेकर धर्मेंद्र को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बताया कि रईस खान ने पूरा प्लान बनाकर धर्मेंद्र की हत्या की थी। धर्मेंद्र और लड़की किस जगह पर मिला करते हैं ये उसे अच्छी तरह पता था तो उसने बारिश वाले दिन को हत्या के लिए चुना जिससे कि ऐसा लगे कि मौत बिजली गिरने से हुई।

Related Articles

Back to top button