सरकार का बड़ा फैसला, अब खुलेंगी शराब दुकानें सिमित समय के लिए
राजस्थान सरकार कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद सख्ती के मूड में आ चुकी है. रविवार से पूरे प्रदेश नई गाइडलाइन प्रभावी होने जा रही है. नई गाइडलाइन इतना सख्त है कि निजी वाहन दोपहर 12 बजे के बाद पेट्रोल पंप से डीजल-पेट्रोल और गैस भी नहीं भरवा सकेंगे। वहीं फल सब्जी और किराना सामान की दुकानें भी सुबह सिर्फ 5 घंटे मतलब सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेंगीं. लेकिन इतने सख्त लॉकडाउन के बीच भी शराब प्रेमियों का पूरा ध्यान रखा गया है।
Read Also – प्रेमी के चक्कर में आ युवती लगाई पति से तलाक की अर्जी, चार सालों से बनाता रहा शारीरिक संबंध बाद में प्रेमी निकला शादीशुदा, फिर……
वित्त विभाग ने जो आदेश शराब की दुकानों के संबंध में जारी किया है उसके मुताबिक अब सप्ताह के पांच दिन तक शराब के शौकीन शराब खरीद सकेंगे. हालांकि शराब की दुकानों को खोलने का समय थोड़ा सीमित है और इसके लिए समय का ध्यान रखना होगा।
Read Also – पति था लंबे समय से बाहर तो पत्नी दिल हार बैठी देवर पर, बनाए शारीरिक संबंध, एक दिन आया पति घर फिर….
आपको बता दें कि शराब की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खुल सकेंगींरकारी आदेश के अनुसार शराब की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खुल सकेंगीं। असरकार ने तय कि फल-सब्जी और किराने की तर्ज पर शराब की दुकानें भी खोली जाए पर शनिवार और रविवार को शराब की दुकाने बंद रहेंगी।