
नई दिल्ली । आजकल हर कोई सरकारी नौकरी की चाह रखता है। लेकिन ये हर किसी के बस की बात नहीं है। ज्यादातर सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती है, जिसमें हर कोई पास नहीं हो पाता और वो नौकरी पाने से चूक जाता है। ऐसे में अगर आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़ें।
इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन..
बता दें कि कुछ ऐसी भी सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें किसी परीक्षा में बैठने की जरूरत नही होती है। ये नौकरियां 300 से ज्यादा विभागों में उपलब्ध हैं, जिन्हें बिना लिखित परीक्षा के प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को mygov.in और राज्य सरकार के नौकरी पोर्टल पर नजर बनाए रखनी होगी।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
UPSC असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड-I, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III, इंजीनियर और कई अन्य पदों के लिए बिना एंट्रेंस टेस्ट के नौकरियां उपलब्ध करता है।
आईआरसीटीसी (IRCTC)
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) नियमित रूप से नौकरियों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित करता रहता है। यहां फ्रेशर्स को किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी पड़ती। साथ ही बिना कोई परीक्षा दिए इंटर्नशिप का मौका मिल सकता है।
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में कुछ पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को कोई परीक्षा नहीं देनी होती है। इसमें कंटेंट राइटर, एडिटर और रिसर्चर के पदों पर उम्मीदवारों को बिना प्रवेश परीक्षा के नौकरी दी जाती है। सभी पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता तय की गई है।
फायरमैन
रक्षा मंत्रालय में फायरमैन की नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिना परीक्षा के नौकरी पा सकते हैं। बस उन्हे 23 मई 2024 तक आवेदन करना होगा।
टाइपिस्ट (Typist)
भारतीय अदालत (Indian Court) में बिना किसी परीक्षा के टाइपिस्ट की नौकरी मिल सकती है। उन्हें बस एक इंटरव्यू और एक टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा।