
नई दिल्ली: अगर आप भी फेसबुक (Facebook) और अन्य सोशल मीडिया (Social Media) का जमकर इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपकी आंख खोलने के लिए है. दरअसल आपको पता होना चाहिए कि कहीं आप भी किसी साइबर स्टॉकर (Cyberstalker) का शिकार तो नहीं बन रहे हैं. दिल्ली की हाईटेक पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर साइबर स्टॉकर को गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया के जरिए Cyberstalking100 से ज्यादा लड़कियों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले जिम ट्रेनर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मैसेंजर (Facebook Messenger) के जरिए लड़कियों को अश्लील मैसेज और पॉर्न कंटेट भेजता था.
दरअसल आरोपी विकास कुमार के खिलाफ सागरपुर थाने में एक महिला ने शिकायत दी थी कि कोई उसे अश्लील मैसेज और वीडियो भेज कर तंग कर रहा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ये मामला साइबर सेल (Cyber Cell) के पास ट्रांसफर कर दिया.
लड़कियों के नाम से बनाई थी फेक आईडी
जांच में पता चला कि 22 साल के आरोपी विकास ने तीन लड़कियों शीतल, पूजा और शिवानी के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी (Fake Id Facebook) बना रखी थी. फेसबुक के जरिये वीडियो कॉल करता फिर बॉडी दिखाने के लिए कहता फिर उनका वीडियो रिकॉर्ड कर उसे भी एडिट करके वीडियो भेजता था. पुलिस की जांच में आरोपी ने बताया कि वो करीब सात महीने से ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहा था.
पॉर्न देखने का एडिक्ट है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अश्लील वीडियो देखने की लत लगी हुई थी. इसलिए वो ऐसी हरकतें करता था. 2000 से ज्यादा फेसबुक id को चेक करने के बाद पुलिस आरोपी विकास तक पहुंच पायी. आरोपी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 22 के जिम में कोच के रूप में काम करता था. पुलिस के जांच में ये भी जानकारी सामने आयी है कि जिन लोगो को ये मैसेज भेजता था उनसे सेक्सुअल फेवर भी मांगता था और उनसे लगातार चैट करता था.