युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बनाया शारीरिक संबंध, अचानक से कर ली किसी और से शादी, कोर्ट तक पहुंचा मामला

देवरिया। जीजा के भाई के प्यार में पड़ी लड़की उस वक्त अपने आप को कोसने लगी, जब उन्हें पता चला कि उनका प्रेमी किसी और के साथ शादी कर लिया है। युवती का अपने जीजा के भाई के साथ कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती ने प्रेमी पर सब कुछ कुर्बान कर दिया था। युवती और युवक के बीच शारीरिक संबंध भी बने। इसी बीच युवक ने दूसरी युवती के साथ जाकर न्यायालय में कोर्ट मैरिज कर ली। मामला तब खुला जब केस थाने पहुंचा। हालांकि मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है। पूरा मामला यूपी के देवरिया जिले का है।
मिली जानकारी के अनुसार सुराली थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की की बारात आई थी। जिस लड़की की बारात आई थी उसके देवर के साथ उसकी छोटी बहन को मोहब्बत हो गई। युवक युवती से मिलने के लिए अक्सर उसके गांव आता था। युवती ने प्रेमी को भला जान अपना सबकूछ लूटा दिया। शादी का झांसा देकर युवक ने उनके साथ कई बार शारिरीक संबंध भी बनाए। युवती ने जब उससे शादी करने को कहा तो वह टाल-मटोल करने लगा। इसी बीच युवक ने दूसरी युवती के साथ जाकर न्यायालय में कोर्टमैरिज कर ली। इसके बाद उनकी पैरों तले की जमीन खिसक गई।
पीड़िता को जब इसकी जानकारी हुई तो वह सीधे थाने पहुंची। यहां युवक को बुलाया गया। युवक ने पुलिस के सामने पूरी बात बताई। युवती ने युवक के साथ शादी करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन उसने दूसरी शादी करने से इनकार कर दिया। थाने में दोनों के बीच काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस का कहना है कि अभी युवती की तरफ से कोई केस दर्ज नहीं करवाया गया है। युवती अगर मुकदमा दर्ज करवाती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।