
राजस्थान के बूंदी में बंधक बनाकर एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बदमाशों की चुंगल से भागकर पीड़िता बस स्टैंड जा पहुंची. पुलिस को कॉल कर मदद मांगी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला सेल के पुलिस उपाधीक्षक नारायण लाल ने बताया कि एक महिला ने कॉल कर गैंगरेप की सूचना दी. सूचना पर पुलिस बस स्टैंड पहुंची तो वहां 36 साल की महिला अकेली मिली. पूछताछ करने पर उसने दो महिलाओं के बंधक बनाकर रखने और आधा दर्जन लोगों के गैंगरेप करने की बताया. थाने लाकर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कराया.