Politicsदेश विदेश

पूर्व प्रधानमंत्री के भाई ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा – राहुल गांधी के चलते डूबी कांग्रेस

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई दलजीत सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कारण कांग्रेस पूरी तरह से डूब गई है। कांग्रेस में पूरी तरह से बिखराब हो चुका है।

मंगलवार को बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी मनमोहन की आलोचना नहीं की है। मोदी ने मनमोहन की आर्थिक नीतियों को हमेशा आगे बढ़ाने की बात की है। मनमोहन के अधूरे कार्यों को मोदी ने पूरा किया है।

खुद के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था लगातार प्रगति कर रही है। ऐसे में मोदी के नेतृत्व में आस्था हर वर्ग की बढ़ने लगी है।

Related Articles

Back to top button