Breaking Newsदेश विदेश

Flight Ticket Price Increased: रक्षाबंधन पर हवाई किराया छू रहा आसमान, 46 प्रतिशत तक महंगे हो गए फ्लाइट टिकट के दाम


नई दिल्ली, 26 जुलाई: इस साल रक्षाबंधन पर हवाई सफर करना है तो जेब पर तगड़ी चोट के लिए तैयार रहें क्योंकि टिकट 46 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा. लगातार इतनी लंबी छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है और इकोनॉमी क्लास का किराया भी हवा से बातें कर रहा है.

हवाई किराए में उछाल

इक्सिगो के आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर 14 से 20 अगस्त के बीच औसत किराया 3,446 रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 46.3 प्रतिशत अधिक है. बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर हवाई किराया 3,969 रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 37.6 प्रतिशत अधिक है. दिल्ली-गोवा मार्ग पर 37.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और दिल्ली-पुणे मार्ग पर 22.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

किराए बढ़ने के कारण

विमान उद्योग पर शोध करने वाले नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमेय जोशी ने बताया कि लंबे सप्ताहांत पर लोग कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने या अपने परिजनों से मिलने जाते हैं, जिससे हवाई किराया बढ़ जाता है. इस साल स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन तक छुट्टियां ज्यादा पड़ रही हैं. देसी विमानन कंपनियां पिछले कुछ समय से अपनी उड़ानें ज्यादा नहीं बढ़ा पाई हैं, इसलिए कुछ खास मांगों पर किराए अचानक बढ़ गए हैं.

विमानन उद्योग की चुनौतियां

विमान उद्योग के सूत्रों ने कहा कि इंजन से जुड़ी दिक्कतें, आपूर्ति व्यवस्था की समस्या और वित्तीय कठिनाइयों के कारण देश में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, देश की बड़ी विमान कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार तक अपनी 383 विमानों में लगभग 70 प्रतिशत खड़े ही हुए हैं. इस वजह से उड़ानों की संख्या तेजी से नहीं बढ़ पाई है, जिससे देश के महत्वपूर्ण मार्गों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

यात्रा की योजना बनाने से पहले

अगर आप रक्षाबंधन पर हवाई सफर की योजना बना रहे हैं तो टिकट बुकिंग जल्दी कर लें. देर से बुकिंग करने पर आपको ज्यादा महंगा टिकट मिल सकता है. किराए की वृद्धि का मुख्य कारण मांग और आपूर्ति में असंतुलन है. इस रक्षाबंधन पर हवाई यात्रा करने से पहले अच्छे से योजना बनाएं ताकि आपकी यात्रा सुखद और किफायती हो.




Related Articles

Back to top button