देश विदेश

अपनी ही नाबालिग बेटी को छुप के नहाते देखता था बाप, मां से की शिकायत तो पीटा बुरी तरह, बाप बेटी का रिश्ता हुवा कलंकित

हिमाचल प्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां के सोलन जिले में बाप के ऊपर उसकी ही 16 साल की नाबालिग बेटी ने गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं लड़की ने करीबी रिश्तेदारों पर भी पिता का साथ देने का आरोप लगाया हैं।

नाबालिग के आरोप और शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता पुलिस से पहले भी इसकी शिकायत कर चुकी है लेकिन पुलिस ने जब आरोपी को सुधरने का समय दिया था। उसके बाद भी आरोपी नहीं सुधरा। बताया जा रहा है कि नाबालिग सिरमौर जिले की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ काफी दिनों से सोलन में किराये के मकान में रह रही है।

शिकायत में नाबालिग ने बताया कि उसका पिता उस पर गंदी नीयत रखता है और जब उसकी मां उसे रोकती है तो वह मां से बुरी तरह से मारपीट करता है इसके साथ ही पिता मेरे छोटे भाई को भी अपना बेटा मानने से इंकार करता है।

पीड़िता ने ये लगाए आरोप पीड़िता का कहना है कि जब वह बाथरूम में नहाने जाती है तो उसका पिता उसे दरवाजे के नीचे से देखने की कोशिश करता है। पीड़िता का कहना है कि उसकी बुआ का घर भी साथ ही है लेकिन वह भी कभी पिता को नहीं रोकती है। पीड़िता ने पुलिस से उसे और उसकी मां को पिता से बचाने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता ने छोटे भाई का डीएनए टैस्ट करवाने की भी मांग की है, ताकि पिता की गलतफहमी को खत्म किया जा सके। मामले में पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button