उत्तर प्रदेशदेश विदेश

राजस्वकर्मियों से परेशान किसान चढ़ा मोबाइल टावर पर, लगाता था तहसील के चक्कर पे चक्कर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हरिरामपुर गांव का निवासी किसान कमला शंकर मौर्या राजस्वकर्मियों के रवैये से परेशान होकर गांव से कुछ दूरी पर स्थित प्रजापतिपुर में मौजूद एक टेलीफोन के टावर पर चढ़ गया।

कमला शंकर मौर्या का कहना है कि दो दशक से उसके जमीन का मामला अदालत में चल रहा था। फैसला उसके पक्ष में आने के बाद वह नाम चढ़वाने के लिए लगातार भदोही तहसील पर चक्कर लगा रहा था पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही थी।

किसान ने कहा कि राजस्वकर्मी सुविधा शुल्क की मांग करते रहें। उसके पक्ष में फैसला होेने के बावजूद उसके पड़ोसी खेत पर कब्जा जमाये हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, भदोही तहसीलदार विजय यादव, शहर कोतवाल सदानंद सिंह, रजपुर चौकी इंचार्ज समेत फायर ब्रिगेड गाड़ी लेकर अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और किसी तरह समझा-बुझाकर किसान को टावर से नीचे उतारा।

Related Articles

Back to top button