देश विदेश

बिल्ली को बचाने बायोगैस कुएं में कूदा परिवार, दम घुटने से गई 5 लोगों की जान

अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. पुराने कुएं में गिरी एक बिल्ली को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. अब बताया गया है कि बिल्ली को बचाने के लिए जिस कुएं में लोग कूदे थे, वह पहले बायोगैस वाला कुआं हुआ करता था. कुएं में इस समय भी जहरीली गैस थी. यही वजह रही कि कुएं के अंदर दम घुटने से इन पांच लोगों की जान चली गई.

मामला अहमदनगर के वाडकी गांव का है. यहां मंगलवार देर रात एक बिल्ली कुएं में गिर गई थी. इस कुएं का इस्तेमाल अब बायोगैस के गड्ढे के रूप में किया जा रहा था. बताया गया है कि हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों में से 4 पुरुष एक ही परिवार के हैं. इतने लोगों की एक साथ मौत होने से गांव में मातम का माहौल है.

नेवासा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव ने बताया, ‘रेस्क्यू टीम ने कुएं में से कुल 5 लोगों के शव निकाले हैं. इस कुएं में 6 लोग कूदे थे. इस कुएं का इस्तेमाल अब गोबर आदि डालकर बायोगैस बनाने में किया जा रहा था. कुएं में गिरी बिल्ली को बचाने के लिए एक के बाद एक लोग उतरते गए थे. एक शख्स अपनी कमर में रस्सी बांधकर उतरा था, उसे पुलिस की टीम ने बचा लिया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.’

देखें वीडियो

बताया गया है कि हादसे की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी देरी हुई. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान बबलू काले, अनिल काले, संदीप काले, माणिक काले और बाबासाहब गायकवाड़ के रूप में हुई है. वहीं, विजय काले को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button