
महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अब एक खुशखबरी मिलने जा रही है। जी हां… केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त पैसा क्रेडिट हो सकता है। बता दें कि 31 मार्च को चालू वित्त वर्ष खत्म हो रहा है। वित्त वर्ष खत्म होने से पहले कर्मचारियों के बकाए को पूरा किया जा सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 30 मार्च को कर्मचारियों के खाते में बढ़ी हुई सैलरी ट्रांसफर की जा सकती है।
केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी को जनवरी 2024 से लागू किया गया है। यानी कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी का एरियर भी मिलेगा। इसका मतलब है कि मार्च की सैलरी बढ़े हुए डीए और दो महीने के एरियर के साथ आएगी।
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए के अलावा HRA में भी इजाफा हुआ है। शहर के कैटेगरी के हिसाब से उन्हें HRA मिलेगा। इसके अलावा बाकी भत्तों जैसे की चाइल्ड केयर अलाउंस, ड्रेस अलाउंस, ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस आदि में भी बढ़ोतरी की गई है।



