शर्मनाक – 13 साल के लडके का पहले कराया लिंग परवर्तन फिर करने लगे बालक से दरिंदे दुष्कर्म, किन्नर बनाकर सडकों पर मंगवाते थे भीख

नई दिल्ली – 13 साल के बच्चे का लिंग परिवर्तन कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दरअसल बालक की अरोपियों से लगभग तीन साल पहले लक्ष्मी डांस इवेंट में मुलाकात हुई थी। उसने बालक से दोस्ती की और डांस सिखाने के बहाने मंडावली ले गए। बालक ने कुछ समय तक डांस प्रोग्राम में हिस्सा लिया और वे उसको कुछ पैसे भी देते थे। शुभम के साथ आरोपी और उसके 5 दोस्त सामूहिक बलात्कार करते थे और वहां कई ग्राहक भी आते थे।
दरिंदे 13 वर्षीय बालक को किन्नर बनाकर ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मंगवाते थे। बालक ने बताया कि वो लोग खुद महिलाओं के कपड़े पहनकर जिस्मफरोशी करते और आने वाले कस्टमरों को मार पीटकर पैसे छीन लेते थे। कुछ समय बाद आरोपियों ने शुभम को कहा गया कि उसे यही रहना होगा और यही काम करना होगा। वहां पर बालक को नशीला पदार्थ दिया जाने लगा और उसका जबरन लिंग परिवर्तन का ऑपेरशन करा दिया। उसको हार्मोन्स के कुछ इंजेक्शन दिए जाने लगे जिससे वो पूरी तरह लड़की की तरह दिखने लगा।
कुछ महीनों बाद वहां एक और व्यक्ति को लाया गया जिसे बालक पहले से जानता था क्योंकि जहां बालक डांस प्रोग्राम करता था। वो वहां कैटरिंग का काम करता था। बालक को डराया धमकाया जाता था कि उसने किसी को बताया तो वो उसके घर वालों को मार देंगे। जब उसे भीख मांगने भेजते तो वो बीच-बीच में अपनी मां से मिलने चला जाता।
इसके बाद बालक और उसका दोस्त वहां से भाग कर नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर छिप गए. अगले दिन एक वकील ने बच्चों को वहां देखा तो उन्हें दिल्ली महिला आयोग पंहुचाया। बालक ने बताया कि पुलिस बार-बार शिकायत वापस लेने को कह रही है और दबाव बना रही है कि एफआईआर हुई तो उसको भी जेल जाना पड़ेगा।
मार्च 2020 में लॉकडाउन होने के बाद बालक और उसका दोस्त वहां से भाग निकले. बालक की मां ने उनको किराये का घर दिलाया जहां दोनों पीड़ित, बालक के माता-पिता और भाई रहने लगे लेकिन उन दरिंदो ने दिसंबर में इनका पता फिर कर लिया। फिर घर पहुंचकर वहां मारपीट की और सब पैसे छीन लिए। इसके बाद दोनों के साथ फिर बलात्कार किया।




