क्राइमझारखण्डदेश विदेश

शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, नशे में पति ने पत्नी और दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

रांची। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी। आरोपी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात के दौरान वह कथित तौर पर नशे में था।

घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुदराबासा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि गुरुचरण पाडिया की शराब पीने की आदत को लेकर उसमें और उसकी पत्नी जानो में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को देर रात लगभग ढाई बजे उनके बीच किसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ और गुस्से में पाडिया ने एक कुल्हाड़ी उठाई और अपनी पत्नी तथा पांच साल व एवं साल की बेटियों की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button