मनोरंजन

‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट! फैंस को करना होगा और इंतजार…


Pushpa 2 : फिल्म की कहानी, अल्लू अर्जुन का अंदाज और इसके गाने सबकुछ दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। वहीं, अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, रिपोर्ट से लगता है कि अल्लू अर्जुन का नया अंदाज देखने के लिए उत्साहित फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने ‘पुष्पा: द रूल’ का पोस्टर और टीजर जारी कर फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। फैंस तबसे ही इसकी रिलीज डेट जानने के लिए बेताब हैं। इसी बीच इसकी रिलीज पर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर फैंस का थोड़ा दुखी होना लाजमी है। ‘पुष्पा 2’ को लेकर रिपोर्ट है कि इसके मई 2024 से पहले रिलीज के कोई आसार नहीं है। इसके पीछे का कारण यह है कि सुकुमार यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सीक्वल पहली फिल्म द्वारा बनाए गए फैन बेस के साथ न्याय करे। पहले इस मूवी की दिसंबर 2023 में रिलीज होने की रिपोर्ट थी।

Read More- रायपुर – 19 सब इंस्पेक्टर बनाये गए इंस्पेक्टर, सूचि में इनके नाम

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘सुकुमार अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं, और वह बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई अनुभव लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसलिए ‘पुष्पा 2′ दिसंबर 2023 में रिलीज नहीं हो रही है। सुकुमार शूटिंग पूरी करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं, इसलिए निर्माता मई 2024 या उसके बाद फिल्म रिलीज करने पर नजर गड़ाए हुए हैं। वर्तमान में तय की गई रिलीज विंडो मई और जुलाई के बीच है। लेकिन मई से पहले इसे रिलीज करने का कोई तरीका नहीं है।’

Pushpa 2 : ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, इसके दूसरे पार्ट के वर्ष 2024 में मई से जुलाई के बीच रिलीज होने की खबरें हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।



Related Articles

Back to top button