देश विदेश

लॉकडाउन के दौरान कॉलेज से घर लौटी बेटी निकली गर्भवती, फिर

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा तो कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी घर लौटी. घरवालों को पता चला कि बेटी बिना शादी के ही गर्भवती थी. कुछ दिन तक को बेटी को कमरे में बंद करके रखा कि इस बात की जानकारी गांव में न फैल जाए. पैरेंट्स ने बेटी को अबॉर्शन कराने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. तब माता-पिता ने बेटी का ही कत्ल कर दिया.

तेलंगाना में गदवल जिले के कालुकुंतला गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां पैरेंट्स ने कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी का घर आने पर कत्ल कर दिया। दरअसल, आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में डिग्री कोर्स कर रही एक लड़की लॉकडाउन लगने पर अपने गांव वापस आई. यहां पैरेंट्स को पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है.

परिवार वाले इस बात से डर गए. लड़की का बॉयफ्रेंड भी दूसरी जाति का था इसलिए शादी भी नहीं हो सकती थी. उन्होंने बेटी से अबॉर्शन के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया. तब माता-पिता ने बेटी को ही मारने का प्लान बना लिया।

Related Articles

Back to top button