देश विदेश

31 मार्च तक शराब और पान की दुकानें बंद, कोरोना का असर

कोरोना वायरस को लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 8160 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 203,562 लोग अभी भी प्रभावित हैं।

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 152 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी और 135 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। हालात को देखते हुए देश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, स्कूलों और कॉलजों में भी छुट्टी घोषित की गई है।

महाराष्ट्र के नागपुर से खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि नागपुर कलेक्टर ने रविंद्र ठाकरे ने 31 मार्च तक शराब की दुकानें, रेस्तरां और पान की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर रविंद्र ठाकरे ने कोरोना से बचाव के लिए ऐसा फैसला लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button