बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3 लाख 29 हजार नए मामले, लगभग 4 हजार लोगों की मौत, जानें राज्यों के हाल
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब देश में पहले से कम होने लगी है। वहीँ मौतों की संख्या भी कम हो रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोग घर वापस गए है। महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74 फीसदी मरीज स्वस्थ हुवे है।
Read Also – Honeytrap – लड़की ने कमरे में बुलाकर उतरवाए युवक के कपडे फिर उतार दिए अपने भी कपड़े फिर शुरू हुवा ये खेल
बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3 लाख 29 हजार 491 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1 दिन में 3 हजार 879 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1 दिन में 3 लाख 55 हजार 851 लोग कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट आये हैं। देश में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,29,92,039 हो गयी है। अब तक 1,90,21,313 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।
Read Also – शादी में चिकन के साथ नही दिया लिट्टी, ऐसी चली फिर गोलियां की एक कि मौत 3 घायल
वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,50,027 हो गयी है। आपको बता दें कि देश में अभी 37,10,900 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं अब तक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है।
Read Also – दुःखद – पति की हुई कोरोना से मौत तो सुनते ही पत्नी ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से लगा दी छलांग
मंत्रालय ने बताया कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है। इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष के बीच के 5,54,97,658 और 71,73,939 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से अधिक के 5,38,00,706 और 1,56,39,381 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है।




