कोरोना हो रहा बेकाबू, महज 24 घंटे में बढ़ गए 3500, आंकड़ा 52000 पार
भारत में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहें हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। भारत में 6 मई को कोरोना वायरस के 3582 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 52987 हो गई है।
आपको बता दें कि भारत में 4 मई को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3656 मामले आए थे। इसके बाद पिछले 24 घंटे में 6 मई को रिकॉर्ड 3582 नए मामले आए हैं। कोरोना वायरस के एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामलों में यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 1233 दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 771, दिल्ली में 428, गुजरात में 380, राजस्थान में 259, उत्तर प्रदेश में 118 और पश्चिमी बंगाल में 112 मामले आए हैं।
दूसरी तरफ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार को पार कर 52987 हो गई है। इनमें से 15331 ठीक हो चुके हैं। 6 मई को रिकॉर्ड 1191 लोग ठीक होकर घर पहुंच हैं। इसके अलावा 35867 लोग अस्पतालों में जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। जबकि 1785 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया है। 6 मई को 91 लोगों की मौत हुई है।