कांग्रेस का बैलगाड़ी में प्रदर्शन, बैल संभाल नहीं पाए वजन, और फिर….

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों (Fuel Price Hike) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शन (Protest) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
वजन नहीं सह सके बैलगाड़ी के तख्तेबैलगाड़ी (Bullock Cart) के कमजोर तख्ते उन कार्यकर्ताओं का वजन नहीं सह सके और तेज आवाज के साथ ढह गए. इस हादसे की वजह से कार्यकर्ता एक साथ तेजी से सड़क पर गिर गए. हादसा होते ही गाड़ी में लगे दोनों बैल भी घबरा गए और वे अचानक मुड़कर देखने लगे. बाद में लोगों ने नीचे गिरे कार्यकर्ताओं को उठाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
शतक पार हुआ पेट्रोल का दाम
बताते चलें कि कोरोना काल में लोग एक और घटती कमाई से परेशान हैं. वहीं पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. पेट्रोल के दाम देश के अधिकतर हिस्सों में 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं. जिसके हाल-फिलहाल में घटने की कोई उम्मीद नहीं है. इस कीमत बढ़ोत्तरी की असल वजह केंद्र और राज्य सरकारों के वे टैक्स हैं, जो उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर लगा रखे हैं.




