देश विदेशमध्यप्रदेश

बच्चों को हुई सर्दी खांसी तो बस स्टैंड पर ही छोड़कर चले गए परिजन, ग्वालियर की घटना

कोरोना वायरस का डर लोगों में इस कदर हावी हो गया है कि इससे बचने लोग किसी तरह की कोताही न बरत सकते हैं पर एक ऐसी खबर ग्वालियर से आई है जिससे आप चौंक जायेंगे कि कहीं मां बाप अपने सेज बच्चों से ऐसा कर सकते हैं जिहां ग्वालियर बस स्टैंड पर दो बच्चे लावारिस हालत में पाए गए हैं जिनमें से एक की उम्र 12 साल और दूसरे की 8 साल बताई जा रही है। दोनों बच्चे बच्चे लगेज के साथ मिले हैं।

कहा जा रहा है कि जांच करने पर पता चला है कि एक बच्चे को सर्दी है, मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे सागर जिले के रहने वाले है और बच्चों को छोड़कर माता-पिता कहीं चले गए और बच्चे तीन दिन से बस स्टैंड पर हैं।

इस बात की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर से दोनो बच्चों का जांच कराया गया। चेकअप के दौरान एक बच्चे में सर्दी पाया गया है। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

https://inh24.com/wife-angry-with-husband-than-thrown-2-childrens-in-water-tank-child-were-died/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button