30 हजार कर्ज़ ना चुकाने पर मजदूर को जंजीर से बांधने का मामला, वीडियो हुवा वायरल

तालेड़ा. थाना क्षेत्र के अल्फानगर गांव में मजदूर को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर को 30 हजार रुपए का कर्ज नहीं चुकाने पर बंधक बना लिया। उसे जंजीरों से बांधकर 31 घंटे तक बाड़े में बैठाए रखा। मामला 4 दिन पुराना बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी मिलने पर डिप्टी के आदेश पर तालेड़ा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बीलूबा गांव निवासी 35 वर्षीय राधेश्याम मेघवाल ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि एक जने ने 3 वर्ष पहले 70 हजार रुपए सालाना मजदूरी पर उसे हाली के काम पर रखा था।
इस दौरान उसने व्यक्ति से 30 हजार रुपए ब्याज पर कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुकाने पर उसने बंधक बनाने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। तालेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान: बूंदी ज़िले के अल्फानगर गांव में कर्ज़ ना चुकाने पर एक मजदूर को जंजीर से बांधने का वीडियो सामने आया है।
DSP श… 2022-05-29 08:14:48
राजस्थान: बूंदी ज़िले के अल्फानगर गांव में कर्ज़ ना चुकाने पर एक मजदूर को जंजीर से बांधने का वीडियो सामने आया है।
DSP शंकर लाल ने बताया, “कल हमें तहरीर मिली थी जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में जो भी आरोपी है उसे हम जल्द गिरफ़्तार करेंगे।” (28.05) pic.twitter.com/KCo49jV6ir
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.