inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद – जिले में आज फिर 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि, जानिए कहां से

प्रतिक मिश्रा गरियाबंद – जिले में आज फिर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। तीन मरीज राजिम क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक सैनिक और एक नगर सैनिक शामिल है। वही चौथा मरीज जिला कोविड अस्पताल का वार्ड बॉय है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले में कुल 4 मरीज सामने आए हैं। जिनमें एक मरीज जिला कोविड अस्पताल का वार्ड बॉय हैं, और बाकी 3 मरीज राजिम क्षेत्र के हैं। सीएचएमओ श्री नवरत्ने ने बताया कि फिलहाल वार्ड बॉय को वहीं अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा उनके साथ रहने वाले अन्य स्टाफ का भी सैम्पल जांच किया जाएगा।

राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोदिया ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज राजिम क्षेत्र में 3 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। किरवई से आज फिर एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोपरा गांव से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो सैनिक है। वही बेलटुकरी गांव के एक नगर सैनिक पॉजिटिव पाए गए है।

Related Articles

Back to top button